उत्तर प्रदेश से रहा है पुराना रिश्ता राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का उत्तर प्रदेश से पुराना रिश्ता रहा है। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के आखिरी जिले सहारनपुर में हुआ था। 7 सितम्बर 1977 को जन्मे सचिन पायलट के पिता पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेश पायलट थे जबकि उनकी माता का नाम रमा पायलट है। सचिन के पिता राजेश पायलट का जन्म ग्रेटर
नोएडा के गांव वैदपुरा में हुआ था। आज भी सचिन हर साल अपने पिता के जन्मदिन व पुण्य तिथि पर गांव आते हैं।
गाजियाबाद से किया डिप्लोमा सचिन पायलट ने अपनी शुरुआती शिक्षा नई दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से उन्होंने बीए किया जबकि गाजियाबाद स्थित आईएमटी में उन्होंने डिप्लोमा किया था। इसके बाद उन्होंने यूएसए की यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया से एमबीए किया था। इतना ही नहीं वह बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो में भी नौकरी की। इसके बाद वह दो साल तक अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स के साथ जुड़े रहे। युवावस्था में पिता के निधन के बाद वह राजनीति में आ गए और 26 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीते।
26 साल की उम्र में बने सांसद वर्ष 2004 में सचिन पायलट 26 साल की उम्र में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। उन्होंने अपने पिता की सीट दौसा से पहली बार चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। वर्ष 2006 में वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य बने। 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने अजमेर से लड़ा। उस चुनाव में उन्होंने भाजपा की कद्दावर नेता किरण महेश्वरी को हराया था।
सारा अब्दुल्ला से हुई थी शादी जनवरी 2004 में सचिन पायलट की शादी सारा अब्दुल्ला से हुई थी। सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। दोनों के दो बेटे अारान और वेहान हैं।
राजस्थान पहुंचे थे कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार के दौरान ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव से कांग्रेसी नेता सचिन पायलट के समर्थन में राजस्थान गए थे। वहां उन्होंने सचिन पायलट के समर्थन में प्रचार भी किया था। राजस्थान में कांग्रेस की जीत और सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं के चलते उनके गांव में जश्न का माहौल है।