यह भी पढ़ें
राजस्थान चुनाव: किसान के बेटे ने रानी को हराकर दिया मायावती को जीत का तोहफा
वैदपुरा में भी मना जश्न राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद सचिन पायलट के पैतृक गांव वैदपुरा में भी जमकर जश्न मना। मंगलवार को वहां पर खुशी का माहौल था। वहीं, सचिन पायलट के चचेरे भाई चमन लाल उर्फ महिपाल सिंह ने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ गांव के बाहर बने बाबा भूरी सिंह के मंदिर पर पूजा की। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की मनोकामना भी मांगी। यह भी पढ़ें
महिला थाने में व्यक्ति घुटनों पर बैठा और बोला- चॉकलेट खाओ और मान जाओ, मामला जानकर पुलिसकर्मियों की छूटी हंसी
टीवी से चिपके हुए थे परिवार के सदस्य गांव के अन्य लोग भी सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। चुनाव परिणाम के समय गांव ओर सचिन पायलट के परिवार के सदस्य टीवी से चिपके हुए थे। टीवी पर कांग्रेस और सचिन की जीत की खबर सुनते ही सभी ने एक-दसरों को मिठाई खिलाई। महिपाल का कहना है कि वह चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक गए थे। उनको उस समय चोट लगी हुई थी। इस कारण सचिन पायलट ने उन्हें वापस भेज दिया था। यह भी पढ़ें