यह भी पढ़ें
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले इन 633 लोगों का सस्पेंड होगा लाइसेंस, लिस्ट में देखें कहीं आपका नाम तो नहीं है
28.67 लाख रुपये के गहने हैं सुषमा सिंह के पास पहले बात करते हैं नोएडा के विधायक पंकज सिंह के बारे में। 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए ब्यौरे के अनुसार, पंकज सिंह के पास करीब 3 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है जबकि उन पर 15 लाख रुपये की देनदारी है। उनकी पत्नी का नाम सुषमा सिंह है, जो एक इंटरनेशनल शूटर रह चुकी हैं। पंकज सिंह के पास 20 हजार रुपये की एक डबल बैरल गन है जबकि सुषमा सिंह के पास एक रिवॉल्वर अौर दो पिस्टल हैं। इनकी कुल कीमत दो लाख 60 हजार रुपये है। वहीं कैश के नाम पर सुषमा सिंह के पास 40 हजार रुपये नगदी है। जबकि 27.44 लाख रुपये का 980 ग्राम सोना और 1.23 लाख रुपये के अन्य गहने हैं। मतलब कुल 28.67 लाख के कुल जेवर हैं। यह भी पढ़ें