नोएडा। एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में मानसून की बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह बुधवार को भी जारी रहा। बादलों ने आसमान को ऐसा घेरा कि चारों और अंधेरा सा छा गया। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने वेस्ट यूपी के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल, बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। बारिश का दिन निकलते ही नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में बूंदाबांदी के बाद जमकर बरसात हुई। जिससे कई जगह बारिश का पानी भी भर गया। हालांकि इस बारिश से धान के किसानों का खासा फायदा हुआ है। वहीं नोएडा के कई गांव व सेक्टरों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
बता दें कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत वेस्ट यूपी में भारी बारिश होने की संभावना पहले से ही जताई थी। इसके साथ ही गुरुवार को कुछ कम बारिश रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार को भी जगह-जगह हुई बारिश से भी लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
गौरतलब है कि मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था और दिन में कई बार रुक रुक कर बारिश हुई। दोपहर बाद से भी नोएडा में झमाझम बारिश हुई और शाम तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। इस दौरान नोएडा में कई जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। शहर के कई सैक्टर में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Hindi News / Noida / इन शहरों में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली निजात