यह भी पढ़ें
Weather Alert: बारिश के साथ बढ़ी ठंड, सर्दी और कोहरा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि नोएडा (Noida) में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इसके साथ ही शीतलहर भी चल रही है। वहीं, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ओलों के साथ बारिश हो रही है। कुछ इसी तरह के हालात मेरठ (Meerut) में बने हुए हैं। जबकि मुरादाबाद (Moradabad) में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, बागपत, बिजनौर में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो 9 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 जनवरी को कोहरा पड़ने की संभावना व्यक्त की है। बफीर्ली हवाओं से बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर नोएडा-एनसीआर में भी आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। इसके तहत बुधवार से तेज बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही नोएडा समेत पूरे वेस्ट यूपी में एक बार फिर से पारा गिरेगा। इस वजह से सुबह के साथ ही दिनभर ठंड बनी रहेगी। हवा की गति से 20 से 25 किमी प्रति घंटे होगी।