नोएडा

Rain Alert: यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें 24-25-26-27 दिसंबर का मौसम

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में आज यानी 24 दिसंबर को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि 25-26-27 दिसंबर के लिए, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी क्या है…

नोएडाDec 24, 2024 / 09:12 am

Sanjana Singh

UP Rain Alert

Rain Alert in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई जिलों में मौसम करवट लेने लगा है। 27 दिसंबर के बाद प्रदेश में तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की जाएगी और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। दिसंबर 2024 में रात में ठंड का एहसास हो रहा है, जबकि दिन में धूप देखने को मिल रहा है। हालांकि, दिसंबर महीने के अंत से प्रदेश में गलन और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मेरठ सहित एनसीआर के शहरों में बूंदाबांदी हुई। अयोध्या का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शाहजहांपुर में 6.1 डिग्री और बहराइच व कानपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

क्या है मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 दिसंबर को प्रदेश के दोनों भागों में बारिश होने की संभावना है, जबकि 25 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने 26 से 28 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे दिन के पारे में गिरावट आएगी। 27 दिसंबर के बाद दिन व रात दोनों के तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज होगी और गलन व ठिठुरन बढ़ेगी। 

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हुई है, जिससे अगले दो दिन तक प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी। दिन का तापमान घटेगा और रात के पारे में उछाल दर्ज होगा। 
यह भी पढ़ें

7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा मौसम

इन जिलों में IMD अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

वहीं, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अनुमान है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / Rain Alert: यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें 24-25-26-27 दिसंबर का मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.