scriptRain Alert: अगले 24 घंटे के अंदर होगी मूसलाधार बारिश, आंधी- तूफान का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल | Rain Alert in up next 24 hours storm alert imd weather forecast aaj ka mausam | Patrika News
नोएडा

Rain Alert: अगले 24 घंटे के अंदर होगी मूसलाधार बारिश, आंधी- तूफान का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Rain Alert:मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी है, जिसके मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश होगी।

नोएडाAug 10, 2024 / 09:26 pm

Anand Shukla

Rain Alert in up next 24 hours storm alert imd weather forecast aaj ka mausam
Rain Alert: आसमान में बादल छाए होने की वजह से इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम सुहाना होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरुर मिली है। हालांकि, झमाझम बारिश का सभी को बेसब्री से इंतजार है। शनिवार को मौसम विभाग ने ताजा मौसम बुलेटिन जारी है। इसके मुताबिक यूपी में अगले 6 दिनों तक जमकर बारिश होने वाली है।
आईएमडी यानी मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 60 जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही तेज आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के चलते यूपी में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।

12 अगस्त को यूपी में झमाझम बारिश होने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में अभी एक दो दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, आने वाले तीन से चार दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगर मौसम विभाग की मानें तो 15 अगस्त के पहले यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं 12 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही आंधी की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें

मानसून हुआ उग्र, 48 घंटे के अंदर इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, आंधी- तूफान का अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को घर से ना निकलने के लिए सावधान भी कहा गया है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज में हल्की बारिश से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है।

Hindi News / Noida / Rain Alert: अगले 24 घंटे के अंदर होगी मूसलाधार बारिश, आंधी- तूफान का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो