यह भी पढ़ें
आधे सफर में रद्द हुई ट्रेन, उपभोक्ता फोरम कोर्ट ने रेलवे पर लगाया जुर्माना
पूर्वोत्तर रेलवे में अब तक सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर हुई है। गोरखपुर रेलवे परिसर में रवि किशन की फिल्म ‘प्रतिकार चौरी चौरा 1922’ की शूटिंग हुई थी। गौरतलब है कि नोएडा में यूपी सरकार फिल्म सिटी बना रही है। आने वाले दिनों में शूटिंग का क्रेज बढ़ेगा। शूटिंग के लिए रेलवे लेती है लाखों रुपए अगर किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रेन के एक इंजन और चार बोगियों की डिमांड की जाए, तो रेलवे एक दिन के लिए लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करता है। वहीं शूटिंग के लिए किसी मालगाड़ी का इस्तेमाल होता है, तो न्यूनतम 200 किलोमीटर का चार्ज देना होता है। चाहे आप शूटिंग के लिए एक किलोमीटर तक ही इस्तेमाल क्यों न कर रहे हो। यानी 426600 प्रतिदिन की दर से रेलवे चार्ज करती है। इसके अलावा शूटिंग के दौरान अगर ट्रेन रोकी जाती है तो उसके लिए भी 900 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है।
असली ट्रेन और स्टेशन पर शूटिंग करना पड़ता है महंगा रेलवे ने स्टेशनों को तीन कैटेगरी में बांट रखा है। जिसमें ए वन, बी वन और बी टू कैटगरी शामिल हैं। ए वन कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से एक लाख रुपये फीस तय की जाती है। इसके इलावा बी वन और बी टू कैटेगरी वाले स्टेशनों के लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होते हैं। इसके अलावा अगर व्यस्त सीजन के दौरान स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत अधिक देना होता है। रेलवे के चार्ज और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कई फिल्मों में दिखाए जाने वाले ट्रेन के सीन फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों में शूट किए जाते हैं।