यह भी पढ़ें
कर्नाटक में जयनगर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पीएम मोदी को दे दिया ये नया नाम इसको देखते हुए रेलवे खाने की गुणवत्ता और उसको बनाने वाले रसोइयों पर नजर रखने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अब खाना ऑर्डर करने से पहले किचन में बन रहे खाने को देखने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने इस बनते हुए खाने की लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर दिखाने की तैयारी की है। इसका मकसद उन रसोइयों पर नकेल कसना है, जो साफ-सफाई का ख्याल रखे बिना खाना बनाते हैं और यात्रियों को देते हैं।
यह भी पढ़ें
25 जून तक इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, बन रहे हैं ये योगदरअसल रेलवे के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में आईआरसीटीसी किचन की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने मोबाइल में देख पाएंगे। इस तरह से जब आप ट्रेन में खाना ऑर्डर करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर किचन में लाइव बन रहा खाना देख लें। अगर आप खाना बनने के दौरान साफ-सफाई से संतुष्ट हों तब ही खाना ऑर्डर करें। रेलवे इसके लिए अब किचने में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है।
यह भी देखें-धूल के गुबार से हर कोई बेहाल अगर कैमरे में किचन का स्टाफ धांधली करता हुआ पाया जाता है तो आईआरसीटीसी जरूरी कार्रवाई करेगी। इन कैमरों में एक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस भी लगाया गया है, जो लगातार किचन की साफ-सफाई और खाने की क्वालिटी पर नजर रखेगा। अगर उसे लगा कि कुछ गड़बड़ी हो रही है तो वह फौरन संबंधित अधिकारियों को मेल के जरिए अलर्ट भेज देगा। अभी हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक नया ऐप ‘Menu on Rails’ लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप रेलवे में ऑर्डर किए जाने वाले खाने की कीमत भी देख सकते हैं। साथ ही इस तरह से रेलवे में खाना देने वाले वेंडरों पर नकेल भी कसी जा सकेगी।