बता दें कि अभी तक ट्रेनों के चलने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनकर तैयार होता है। रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद में अगर कोई व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो उसकी जानकारी टीसी को लग जाया करेगी। अभी तक टीसी को यह जानकारी नहीं हो पाती थी, साथ ही ऑनलाइन भी नहीं दिखाई देती है। अब टिकट कैंसिल होने के बाद में अगले व्यक्ति का रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा।
सीट खाली होने पर देनी होगी जगह रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोई व्यक्ति ट्रेन में सफर करने के लिए चढ़ा नहीं है और उसने टिकट भी कैंसिल नहीं कराया तो टीसी अगले वेटिंग वाले व्यक्ति को सीट देगा। हालाकि टीसी को यह कंफर्म करना जरुर होगा कि टिकट खरीदने वाला सफर नहीं कर रहा है।