नोएडा

अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म हो जाएगी Waiting Ticket

railway train में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार्ट बनने के बाद भी अब वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेंगी।

नोएडाJan 22, 2019 / 03:01 pm

virendra sharma

नोएडा. railway train में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार्ट बनने के बाद भी अब वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेंगी। रिजर्वेशन कैंसिल होने की पूरी जानकारी टीसी को रहेगी। दरअसल, रेलवे जल्द ही टीसी को हैंड डिवाइस उपलब्ध कराएगा। सफर से कुछ समय पहले तक अगर कोई व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो अगले व्यक्ति का वेटिंग या आरएसी कंफर्म हो जाएगा। उसके बाद में टीसी उस व्यक्ति को सीट देगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा जल्द ही लागू हो जाए्गी।

बता दें कि अभी तक ट्रेनों के चलने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनकर तैयार होता है। रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद में अगर कोई व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो उसकी जानकारी टीसी को लग जाया करेगी। अभी तक टीसी को यह जानकारी नहीं हो पाती थी, साथ ही ऑनलाइन भी नहीं दिखाई देती है। अब टिकट कैंसिल होने के बाद में अगले व्यक्ति का रिजर्वेशन कंफर्म हो जाएगा।
सीट खाली होने पर देनी होगी जगह

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोई व्यक्ति ट्रेन में सफर करने के लिए चढ़ा नहीं है और उसने टिकट भी कैंसिल नहीं कराया तो टीसी अगले वेटिंग वाले व्यक्ति को सीट देगा। हालाकि टीसी को यह कंफर्म करना जरुर होगा कि टिकट खरीदने वाला सफर नहीं कर रहा है।
 

Hindi News / Noida / अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म हो जाएगी Waiting Ticket

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.