यह भी पढ़ें
पीएम मोदी, सीएम योगी और मून जे इन के स्वागत के लिए सजाया जा रहा नोएडा, जानिए कैसेइस भर्ती के मामले में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी का कहना है कि 10 जुलाई तक 2.37 करोड़ आवेदनों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके कहा था कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरआरबी की ओर से छंटनी का काम जारी है, जिस वजह से जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की लिस्ट का जारी होना मुश्किल है और इसमें एक सप्ताह तक का अतिरिक्त समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें
सैकड़ों कर्मियों ने घेरा भाजपा के इस सांसद का आवास, लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंपदरअसल की रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी, असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, आरपीएफ कांस्टेबल/सब इंस्पेक्टर के करीब 1 करोड़ 10 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। ये सभी परीक्षाएं सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह में कराई जाएंगी। भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक इन पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा। इस भर्ती में रिक्त पदों के लिए शारीरिक और चिकित्सकीय जांच के काम को दिसंबर से जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद मार्च-अप्रैल तक नियुक्तियां दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें
प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जारी हुआ यह बड़ा फरमान तो शिक्षकों ने दिए ये रिएक्शनयह भर्तियां फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थीं। इसके बाद करीब 10 हजार भर्तियां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भी निकाली गई थीं। इस भर्ती में आवेदन करने वालों को 15 भाषाओं में प्रश्न पत्र मिलेंगे। ये भाषाएं हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमी, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगू हैं।
यह भी देखें-कई मांगो को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का प्रदर्शन इस भर्ती के लेवल-2 के पदों में लोको पायलट, सहायक स्टेशन मास्टर आदि की लिखित परीक्षा के अलावा मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी ली जाएगी, जबकि लेवल-1 के पदों में गैंगमैन, ट्रैकमैन, प्वांइटमैन आदि की लिखित परीक्षा होने के बाद संबंधित जोन में शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि लेवल-1 की देशभर में एक दिन ही परीक्षा कराई जाएगी। इसी प्रकार दूसरे चरण में लेवल-2 की देशभर में एक दिन ही परीक्षा आयोजित होगी।