ग्रेटर नोएडा। रागिनी गायिका सुषमा की हत्या की गुत्थी सुलझाने में अभी पुलिस उलझी हुई है। फिलहाल वह तीन एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। इसमें संपत्ति विवाद, जागरण कार्यक्रम के पैसे और पति व दोस्त के बीच विवाद शामिल है। हालांकि पुलिस का दावा है कि उनके हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं और वह शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर देगे। इस बीच,बुलंदशहर के एसएसपी ने सुषमा के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नई मंडी चौकी प्रभारी राजीव कौशिक को सस्पेंड कर दिया है।