रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, रक्षाबंधन से संबंधित कई कथाएं प्रचलित हैं। इनमें इंद्र देव और शची, राजा बलि, मां संतोषी, कृष्ण और द्रौपद और यम और यमुना, देवी लक्ष्मी की कहानी शामिल है।
राक्षबंधन की ये कहानी प्रचलित
एक कहानी चित्तौड़ की रानी कर्णावती से भी जुड़ी है। टाइम्स नाउ हिन्दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनश्रुति के अनुसार, चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने मुगल सम्राट हुमांयू को राखी भेजकर मदद मांगी थी। कहते हैं हुमांयू ने इस राखी का सम्मान किया और अपनी बहन की रक्षा गुजरात के सम्राट से की थी। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योंहार 19 अगस्ता को है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। यह भी पढ़ें