scriptPublic Holiday: 14-15-16 और 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह | Public Holiday on 16-17 September know reason | Patrika News
नोएडा

Public Holiday: 14-15-16 और 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह

Public Holiday: सिंतबर में लगातार दो दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके साथ ही अब लोगों को 14,15, 16 और 17 को छुट्टी‌ मिलेगी।

नोएडाSep 11, 2024 / 09:07 am

Aman Pandey

16 september,Public Holiday, 16th september, bank holiday, hindi news, holiday, Visvkama Pooja, office holiday, patrika news, Public holiday, school holiday, Summer holiday
Public Holiday: सितंबर महीने में आपको लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर ये चार दिन की छुट्टी क वजह क्या है?
16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी है। इसकी वजह से सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, इससे पहले 14 सितंबर को शनिवार और 15 सितंबर को रविवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी। ऐसे में आपको लगातार 4 दिन की लंबी छुट्टी मिलने वाली है।

क्यों मनाया जाता है विश्‍वकर्मा पूजा

सनातन धर्म में विश्वकर्मा पूजा प्रत्येक कन्या संक्रांति को की जाती है। इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इस दिन सृष्टि‌ के इचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में भगवान वश्वकर्मा ने जन्म लिया था। हिंदुओं के लिए ये त्योहार बहुत ही खास होता हैद्घ इस दिन लोग वाहनों की पूजा करते हैं। खासतौर पर लोहे से संबंधित कारखानों में वश्विकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है।

आइए आपको बताते हैं सितंबर महीने में और कितनी हैं छु‌ट्टियां

सिक्किम में 18 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे। इस दिन पंग लहबसोल की छुट्टी रहेगी। 20 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर केरल में बैंक बंद रहेंगे। 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन है। इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News/ Noida / Public Holiday: 14-15-16 और 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो