नोएडा

Propose Day 2018: राशि के अनुसार करें प्‍यार का इजहार तो मिलेगी कामयाबी

वृष राशि के लोगों को क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी चाहिए होती है। इसका ध्‍यान रखें।

नोएडाFeb 08, 2018 / 11:32 am

sharad asthana

नोएडा। वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन गुरुवार को प्रपोज डे है मतलब अपने प्‍यार का प्रस्‍ताव रखने का दिन। इस दिन कोई रिंग देकर अपने प्‍यार काे जताता है तो कोई फूल देकर। इतना ही नहीं इस दिन मॉल्‍स में भी काफी भीड़ रहती है। इसी को लेकर गुरुवार सुबह 1 बजे से ही सेक्‍टर-18 स्थित जीआईपी मॉल में युवा जोड़े पहुंचने शुरू हो गए थे। वैसे पंडित जी की मानें तो अगर आप राशि के अनुसार प्यार के इजहार का तरीका अपनाते हैं तो कामयाब हो सकते हैं। गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित मंदिर के पुजारी बद्री शर्मा का कहना है कि लोगों की राशि का उनके स्वभाव पर भी असर होता है। अगर इसके अनुसर चलेंगे तो कामयाबी मिलने की संभावनाएं ज्‍यादा होती है। वहीं, बुधवार को हुए रोज डे के अवसर पर गुलाब के भाव 50 रुपये तक पहुंच गए।
Auto Expo 2018 का शानदार आगाज, बिखरे ये रंग-देखें शानदार वीडियो

Auto Expo 2018: मर्सिडीज ने लॉन्च की मेबैक-650, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

– मेष: दिल खोलकर अपने प्रेम का इजहार करें।
– वृष: इस राशि के लोगों को क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी चाहिए होती है। इसका ध्‍यान रखें।

– मिथुन: ये एक्साइटिंग और एनरजेटिक रहते हैं इसलिए ऐसे लोगों को एडवेंचर से भरे स्थान पर प्रपोज करें।
– कर्क: इनकी पुरानी यादों को समेटते हुए गिफ्ट तैयार करें।

– सिंह: इनके मूड को अच्छा बनाने के लिए कोई स्पेशल डिनर का इंतजाम करें।

– कन्या: इन्हें कुछ भी आसानी से पसंद नहीं आता। इन्हें ग्रीटिंग कार्ड दे सकते हैं।
– तुला: प्रपोज करते हुए उन्हें अपने साथ और भरोसे का एहसास करवाएं।

– वृश्चिक: सोच समझकर उनके पसंद की चीज देकर प्रपोज करें।

– धनु: इनको रोमांटिक डेट पर ले जाकर इजहार करें।
– मकर: इनका पहले भरोसा जीतें।

– कुंभ: इनकी दिल की बात समझना आसान नहीं है इसलिए पहले इन्‍हें समझें।

– मीन: इन्हें रोमांटिक म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं।
अंडर-19 वर्ल्डकप जीतकर लौटे शिवम मावी का इस दिग्गज BJP नेता ने किया जोरदार स्वागत-देखें वीडियो

देखें वीडियो- राजपाल यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

लव मीटर से जानें प्‍यार की गहराई
आजकल सब कुछ हाईटेक हो गया है। अब टेक्‍नोलॉजी से प्‍यार की गहराई नापने का भी दावा किया जा रहा है। इस लव मीटर को हाथ में पकड़ते ही प्यार का पारा जितना ऊपर उठेगा, आपका प्यार भी उतना ही गहरा होगा।
U19 world cup: क्रिकेटर शिवा सिंह का मुरादाबाद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

क्‍लास रूम में बेखौफ छात्रा कर रही ऐसा काम , पकड़ी गई तो हुआ यह हाल

कल है चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। इसके अगले दिन होता है प्रपोज डे। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका खुलकर प्यार का इजहार करते हैं। इसके बाद आते हैं चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और बाद में आता है वेलेंटाइन डे मतलब 14 फरवरी।

Hindi News / Noida / Propose Day 2018: राशि के अनुसार करें प्‍यार का इजहार तो मिलेगी कामयाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.