यह भी पढ़े – आजादी का अमृत महोत्सव: 10 लाख तिरंगों से तिरंगामय होगी ताजनगरी, दोगुना होगा जश्न बैठक में रखे जाएंगे 35 प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, 11 अगस्त यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे बोर्ड रूम में 205वीं बोर्ड की बैठक होनी है। इस बैठक में करीब 35 प्रस्ताव रखे जाएंगे। हालांकि इनमें कुछ प्रस्ताव कार्योत्तर से जुड़े हुए भी शामिल हैं। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय सम्पत्ति के हिसाब से पूरे शहर को छह श्रेणी में बांटा हुआ है। जिनमें से ए प्लस श्रेणी में सेक्टर-14ए, 15ए, 44 के ए और बी ब्लॉक शामिल हैं। वहीं आवासीय श्रेणी में 20 प्रतिशत तक आवंटन दरें बढ़ाई जाएंगी।
यह भी पढ़े – अयोध्या से जुड़े धार्मिक स्थलों के फिर दर्शन कराएगी रामायण सर्किट रेल, इस दिन से होगी शुरू 2019 में बढ़े थे संपत्ति के रेट इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग भूखंड में सबसे ऊपर श्रेणी ए 1 लाख 35 हजार 750 और सबसे कम श्रेणी ई में 51290 रुपये प्रति वर्गमीटर आवंटन रेट है। औद्योगिक संपत्ति सिर्फ फेज टू में 30 प्रतिशत महंगी होगी। आईटी-आईटीएस संपत्ति फेज टू में 30 और बाकी 1 और 3 में 20 प्रतिशत महंगा होना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि इससे पहले 2019 में बोर्ड की बैठक के दौरान आवासीय की ई श्रेणी में संपत्ति के रेट बढ़ाए गए थे। वर्ष 2020 में ए प्लस की नई श्रेणी बना कुछ सेक्टरों को शामिल किया गया। व्यावासयिक संपत्तियों की आवंटन दरों में इजाफा नहीं किया जाएगा।