scriptशादी से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर दो स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत गंभीर | property dealers raid bullets in car | Patrika News
नोएडा

शादी से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर दो स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

Highlights
. शादी समारोह से घर लौट रहे थे प्रॉपर्टी डीलर. बारातघर के पास बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नोएडाFeb 29, 2020 / 10:52 am

virendra sharma

goli.jpg

,,

नोएडा। सेक्टर 5 स्थित हरौला बारातघर के पास शुक्रवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर दो स्कॉर्पियो में सवार एक दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। प्रॉपर्टी डीलर को तीन गोलियां लगी हैं। उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। प्रारम्भिक जांच में पुलिस गोली चलने की घटना को आपसी रंजिश बता रही हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
यह भी पढें: Delhi violence: ‘देश के गद्दारों ने पहले ही कर रखी थी हिंसा की तैयारी, माहौल बिगाड़ने वाले हो जाए सावधान’

कैलाश अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती रामकुमार गिरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे शुक्रवार रात हरौला स्थित बारातघर में अपने दोस्त की बहन की शादी में सम्मिलित होने आए थे। यहाँ से वापस घर जाने के लिए अपनी स्कोर्पियो कार निकले ही थे, तभी दो स्कोर्पियो गाड़ी आई। दोनों गाड़ियों में से करीब हथियारबंद एक दर्जन लोग उतरे और राम कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दौरान रामकुमार को तीन गोली, एक गोली हाथ और दो गोली पैर में लगने के चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए और वह बेसुध हो गए। रामकुमार को मरा समझकर आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फिर अन्य लोगों की मदद से राम कुमार को सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फायरिंग की सूचना मिलने पर कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। डीसीपी संकल्प शर्मा ने घटना को आपसी रंजिश बताया है। परिजनो ने इस संबंध में न्यू अशोक नगर के रहने वाले ही शेखर, रिंकू भाटी, कुनाल, कपिल समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Hindi News / Noida / शादी से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर दो स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो