इस हसीना के झांसे में न आना, ये पलक झपकते ही आपको बना सकती है कंगाल, देखें वीडियो- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने दोस्त के साथ वॉट्सएप से चैट किया था। बातचीत के दौरान दोस्त ने उसके निजी फोटो मांगे तो उसने अपने प्राइवेट फोटो उसे भेज दिए, लेकिन उन फोटो को डिलीट करना उसे याद नहीं रहा। इसके बाद उसने एक दिन सेक्टर-18 जाने के लिए कैब बुक की। जब वह कैब से उतरी तो गलती से अपना मोबाइल कैब में ही छोड़ दिया। युवती ने बताया कि उसने मोबाइल में लॉक भी नहीं लगाया हुआ था, जिसके चलते कैब चालक ने उसके सभी प्राइवेट फोटो देख लिए थे। इतना ही नहीं कैब चालक ने उसकी फोटो से एक वीडियो भी बना ली। जब उसने कैब चालक से मोबाइल वापस लेने के लिए फोन लगाया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
खेलने के दौरान बच्चों को दिखी ऐसी चीज कि निकल गई चीख, देखें वीडियो- आरोपी उससे उसके अश्लील फोटो पर बात करने लगा। उसने कहा कि सभी फोटो को मिलाकर उसका वीडियो बना लिया है। अब वह इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। अगर वह इससे बचना चाहती है तो उसे एक बार मिलने आए। कैब चालक की डिमांड सुनकर वह काफी परेशान हो गई। इसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार की मदद से नोएडा साइबर सेल से मुलाकात की और पुलिस से मोबाइल ट्रेस करने की बात कही। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हफ्तेभर में फोन को ट्रेस कर आरोपी को मोबाइल समेत पकड़ लिया। हालांकि युवती ने बदनामी के डर से कोई लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया तो पुलिस आरोपी को छोड़ दिया।