नोएडा

Diabetes समेत कई बीमारियों की 1100 दवाएं 80 फीसदी तक हुई सस्ती, अधिक दाम मांगने पर यहां करें फोन

Highlights:
-अब आपको कई Medicine को खरीदने के लिए कम पैसे चुकाने होंगे
-यह फैसला Drug manufacturing association की सहमति के बाद लिया गया है
-सरकार ने सभी Drug Inspector को Medical Shop पर इस आदेश की कॉपी चस्पा कराने के निर्देश दिए हैं

नोएडाDec 14, 2019 / 05:05 pm

Rahul Chauhan

Sample medicines are being sold from drug stores

नोएडा। केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए सैकड़ों दवाओं (Medicine Price) के दामों में 50 से 80 फीसदी तक की कमी की है। जिसके चलते अब आपको कई दवाओं (Medicine) को खरीदने के लिए कम पैसे चुकाने होंगे। यह फैसला प्राइज मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट (Price Monitoring Resource Unit) में औषधि निर्माण संघ (Drug manufacturing association) की सहमति के बाद लिया गया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों (Drug Inspector) को प्रत्येक मेडिकल शॉप (Medical Shop) पर इस आदेश की कॉपी चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले का नोएडा केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा भी स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें
भारत से 7000 KM दूर Delhi-NCR की हवा से घुटने लगा लोगों का दम, 1 मिनट में ही निकल आए आंसू

दरअसल, औषधि निर्माण संघ द्वारा क्रिटिकल केयर, डायबीटिज, हृदय, इंफेक्शन समेत कई बीमारियों में उपयोगी करीब 1100 दवाओं के दामों में कटौती की गई है। यूपी की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनिता भटनागर जैन द्वारा इस बाबत सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि हर जिले में मौजूद मेडिकल शॉप पर इस आदेश की कॉपी चस्पा की जाए। जिससे कि ग्राहक को इसकी जानकारी हो सके और वह दवा के निर्धारित पैसे ही चुकाए।
वहीं अगर कोई मेडिकल संचालक अधिक दाम में दवाई बेचता है तो ग्राहक उसकी शिकायत कर सकता है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी के लिए मोबाइल एप और संपर्क व शिकायत के लिए फोन नंबर जारी किया है।
यह भी पढ़ें
नोएडा में Samsung ने लगाई दुनिया की सबसे बड़ी Mobile Factory तो चीन का हुइजू बन गया ‘भूतिया शहर’

ऐसे पता कर सकते हैं दवाओं के दाम

अगर आपको किसी भी दवाई के दाम का पता करना है तो आप खाद्य सुरक्षा एंव औषधि विभाग की वेबसाइट www.nppaindia.nic.in या PHARMA SAHI DAAM एप पर जा सकते हैं। इन पर जाकर आपको पहले दवा का नाम और ब्रांड टाइप करना होगा, जिसके बाद दवा के बारे में कीमत समेत सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
अगर कोई ले अधिक दाम तो यहां करें शिकायत

अगर कोई मेडिकल शॉप संचालक आपसे दवा के निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे मांगे तो आप भारत सरकार के टोल फ्री नंबर 1800111255 या उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के नंबर 0522-2320552 (प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह दस से शाम छह बजे तक) पर शिकायत कर सकते हैं। इस पर तुरंत शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन

-आदेश कुछ समय पहले ही मिला था। जिसके बाद जिले में मौजूद सभी केमिस्ट एसोसिएशन को निर्देश दिए गए थे कि सभी मेडिकल शॉप पर नोटिस की कॉपी चस्पा की जाए। एक बार फिर से इसकी जांच कराई जाएगी। जो ऐसा नहीं करेगा उन मेडिकलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ए.के जैन, ड्रग इ्ंस्पेक्टर (गौतमबुद्ध नगर)

-सहारनपुर फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। लेकिन, अगर कोई आदेश इस तरह का आता है तो तुरंत उसका पालन कराया जाएगा और सभी मेडिकल स्टोरों पर संबंधित आदेश की कॉपी चस्पा कराई जाएगी।
ड्रग इंस्पेक्टर संदीप चौधरी (सहारनपुर)

Hindi News / Noida / Diabetes समेत कई बीमारियों की 1100 दवाएं 80 फीसदी तक हुई सस्ती, अधिक दाम मांगने पर यहां करें फोन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.