निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि हमने सबसे पहले लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन पर प्राकृतिक की सुंदरता को अंदर समेटे वाला एक ऐसा यूनिक और रोमेंटिक दृश्य शूट किया है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया का अनुभव कराएगा। हम लखनऊ की कई और रमणीय स्थलों पर कुछ खास गाने को भी शूट करेंगे। एक दीवाना बारह हसीना के निर्माता सुरेंद्र सिंह व सुरेश राठौर है। प्रेम सिंह ने मीडिया बंधुओं से फ़िल्म के बारे में बताया कि हम लोगों की कोशिश है। एक फूल कॉमेडी फ़िल्म दर्शकों के बीच लाई जाए, जिसमें एंटरटेनमेंट का पूरा डोज हो और उसमें अश्लीलता का दूर-दूर तक नमो निशान न हो ।
यह भी पढ़ें