यह भी पढ़ें
Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित खेरली नहर में साेमवार को घने कोहरे के कारण एक आर्टिका कार गिर गई थी। उस कार में कुल 11 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि अगर मौके पर तुरंत पीवीआर नहीं पहुंचती कार सवार मृतकों की संख्या और भी अधिक हो सकती थी। बताया जा रहा है कि एक कार सवार दो महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी थी कि हमारे साथ चल रही एक अर्टिका कार खेरली नहर में गिर गई है। जारकारी मिलते ही गस्त कर रही पीवीआर संख्या 1875 मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पीआरबी में कमांडर हेड कांस्टेबल किरनपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण त्यागी, सब कमांडर कांस्टेबल मुनेश कुमार और पायलट रजनीश चौधरी तैनात थे। पायलट रजनीश चौधरी ने ठंड व कोहरे की परवाह नहीं करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों को एक-एक करके बाहर निकालना शुरू किया और उनको उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनमें से 6 लोगों की मृत घोषित कर दिया। वहीं पीवीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बचाए गए पांच लोगों का उपचार करना शुरू किया। इस संबंध में एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि नहर में डूबे 5 व्यक्तियों की जान बचाकर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया है। एसएसपी ने पीवीआर पर तैनात सभी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।