यह भी पढ़ें
पति के अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए पास बनवाने डीएम ऑफिस पहुंची ‘कोरोना कर्मवीर’ दरअसल, बुधवार को नोएडा पुलिस के जवानों को च्यवनप्राश के डिब्बे बांटे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह डिब्बे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर बांटे गए हैं। इस क्रम में ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्रभर के बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को च्यवनप्राश बांटा गया है। यह भी पढ़ें
Meerut: सुपर लॉकडाउन में ड्रोन से निगरानी, सड़कों पर अफसर, लोगों के घर से निकलने पर जबरदस्त पहरा दनकौर थाना प्रभारी रजनेश तिवारी ने अपने थाना क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर और क्षेत्र के बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को च्यवनप्राश के डिब्बे दिए। साथ ही सभी से सुबह-शाम दूध के साथ इसका सेवन करने को कहा गया है। जिससे कि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मजबूत बनी रहे।