नोएडा सेक्टर 8 के बी-69 और 70 में करमजी केमिकल इंडस्ट्री के नाम से चल रही फैक्ट्री चल रही थी। जिसमें तेजाब का अवैध निर्माण कर उसे सप्लाई किया जा रहा था। एक सूचना के आधार पर नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स ने एक साथ मिलकर इस फ़ैक्टी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 35 टन तेजाब बरामद किया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि यह तेजाब बिना किसी लाइसेंस के निर्माण किया जा रहा था।
जबकि तेज़ाब को खरीदने बनाने और बेचने को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन तय की गई है। इसका उल्लंघन इस फैक्ट्री में किया जा रहा था। शहर मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया और इसके मालिकों समेत आधा दर्जन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद इस फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी सिटी मजिस्ट्रेट कर रहे हैं।