बताया जाता है कि नताशा तरुण की दूसरी पत्नी लक्ष्मी राजपूत की भतीजी है। गौरतलब है कि ठगी के मामले में चरणजीत साहनी और अमित सोमाल पहले से जेल में हैं। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में नताशा के लिए 14 दिन की रिमांड की अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने पांच दिन की अर्जी मंजूर की है।
नताशा ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
कोर्ट के आदेश के मुताबिक नताशा 4 नवंबर की शाम 5 बजे तक रिमांड पर रहेगी। इस दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम नताशा से सरकारी भूखंड हासिल करने, बायर्स से लिए गए पैसों को डायवर्ट करने के तरीकों और स्थान के बारे में पूछताछ की जाएगी। एसपी क्राइम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम पूछताछ में लगी हुई है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने रविवार को नताशा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह पति के साथ कनाडा से इंडिया करवाचौथ मनाने आ रही थी।