विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही के गांववालों ने किया बड़ा खुलासा, प्रशांत चौधरी के पिता करते हैं ये काम
दरअसल 2 अक्टूबर (मंगलवार) को प्रशासन की तरफ से सभी सरकारी ठेकों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीमें ठेकों और रेस्टोरेंट में छापेमारी करके अवैध रूप से शराब बिक्री और परोसने वालों की धर पकड़ में जुटी थीं। इसी के दौरान सेक्टर-122 स्थित सरकारी शराब के ठेके पर जांच करने पहुंची। यह ठेका बंद मिला। उसके बाद टीम बगल में स्थित रेस्टोरेंट में भी जांच करने लगी। इस दौरान टीम को 6 बीयर की बोतलें और 36 पौव्वे अंग्रेजी शराब के मिले।
विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी की पत्नी राखी के बाद अब सामने आई प्रशांत चौधरी की हकीकत
विभाग ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पिंटू यादव सपा नेता टीटू यादव का भाई है। जानकारी के मुताबिक टीटू यादव नोएडा महानगर के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उनका कहना है कि घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे। उनके लिये ही एक दिन पहले छह बीयर की बोतलें खरीद कर भाई ने रख ली थीं। मेहमानों के आने से पहले ही विभाग ने जांच के दौरान बीयर की बोतलें पकड़ लीं। विभाग ने 36 पौव्वे अपनी तरफ से लगाए हैं।