बड़ी खबर :बजरंग दल के इस नेता के पास आर्इएसआर्इएस से आया काॅल दी ये धमकी
चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से यहां हुर्इ पुलिस की मुठभेड़
बुधवार रात सूरजपुर थाना पुलिस तिलपता गोल चक्कर के पास रात साढ़े आठ बजे वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को इलाके में बदमाशों के घुमने की सूचना मिली। इस पर पुलिस तिलपता गोल चक्कर से आगे ही एक संदिग्ध घुम रही वैगनार कार को रोकने का इशारा किया। कार में चार युवक सवार थे।इस पर कार सवार बदमाशों ने कार रोकने की जगह पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें कार सवार एक बदमाश विनोद घायल हो गया। जबकि बाॅबी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार में सवार बदमाशों के दो साथी राशिद एवं एक अज्ञात बदमाश फरार हो गये। वहीं पुलिस ने गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यूपी की इस बसपा मेयर पर शिकंजा कस सकती है पुलिस
आधे घंटे के भीतर नोएडा पुलिस की बदमाशों से हुर्इ मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर नोएडा थाना 39 के क्षेत्र के हाजीपुर अंडर पास पर हुआ। यहां पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस द्घारा शक होने आैर पीछा करने पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश अमरोहा निवासी रणजीत और अंकित के पैर में गोली लगी। वहीं बाकी तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए काफी देर तक कांबिग की, लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं लग सका। वहीं पुलिस की गोली का शिकार हुए दोनो तीनों बदमाशों को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
जब पीए से दरोगा ने की बदतमीजी तो थाने पहुंचे भाजपा सांसद आैर फिर…
मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने पुलिस ने बरामद किया लाखों का सामान
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों से जायलो कार, एक तमंचा, 6 कारतूस आैर ढाई लाख रुपये की लूटी हुई ज्वेलरी बरामद की है। यह गहने कहां से लूटे गए थे। अभी पुलिस को नहीं पता है। बदमाशों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा होगा। सूरजपुर थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि बदमाश लिफाफा गैंग के हैं। ये गाजियाबाद के आसपास अधिक सक्रिय रहते हैं। ये गैंग गाजियाबाद के आसपास अधिक सर्तक है। जबकि हाजीपुर अंडरपास के पास हुए बदमाशों का आपराधिक रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है।