हत्या करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर मारी थी गोली
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार बुधवार रात दो बदमाश, प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी की हत्या करने आए थे। जहां उनका सामना फेज 2 स्थित मदरसन कंपनी के पास पुलिस से हो गया। पुलिस ने जब दोनों की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ना चाहा, तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल मे किया जा रहा है ।
जेल में बैठे दुजाना ने दी थी प्रॉपर्टी डीलर की सुपारी
पुलिस की गोली से घायल आकाश और रवि को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी का कहना है की दोनो बदमाश शार्प शूटर है। जिन्होंने 24 जुलाई 2019को दोनों बदमाशों ने हत्या के इरादे से प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी के सेक्टर- 83 स्थित ऑफिस में घुसकर उसके कर्मचारी राजकुमार को गोली मार दी थी। इसके बाद बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। वहीं इस संबंध में थाना फेज- टू पर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस जांच ये बात सामने आई है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या दिल्ली जेल में बंद बिल्लू दुजाना तथा साहिल ने षडय़ंत्र रच कर भाड़े के शूटर आकाश तथा रवि को सुपारी देकर कराने की कोशिश की थी।
हत्या के इरादे से ही हथियारों से लैस होकर आए थे बदमाश
एसपी सिटी ने बताया की साहिल की गिरफ्तारी के बाद उससे सूचना मिली कि बुधवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी को मारने के उद्देश्य से असलहे से लैस होकर दोनों शूटर फिर से आये हैं। पुलिस ने बदमाशों को फेज दाे स्थित मदरसन कंपनी के पास घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया, तो बदमाशो ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकों उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल,एक32बोर पिस्टल,एक तमंचा और कुछ जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किये हैं।