scriptNoida: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए शार्प शूटरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जेल में बंद इन बदमाशाें ने दी थी सुपारी | police encounter 2 criminals in noida | Patrika News
नोएडा

Noida: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए शार्प शूटरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जेल में बंद इन बदमाशाें ने दी थी सुपारी

मुख्य बातें

Property Dealer की हत्या करने ऑफिस में घुस गये थे शूटर, कर्मचारी को मारी थी गोली
जेल में बंद बदमाश ने दी थी शार्प शूटरों को प्रॉपर्टी डीलर की सुपारी
पुलिस ने दोनों शूटरों को Encounter में घायल कर किया गिरफ्तार

नोएडाAug 01, 2019 / 02:04 pm

Nitin Sharma

news

Noida: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए शार्प शूटरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जेल में बंद इन बदमाशाें ने दी थी सुपारी

नोएडा। जेल में बंद बदमाश से सुपारी लेकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के प्रयास में जुटे दो शार्प शूटरों को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों को जेल भेजने में जुटी है।

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार बुधवार रात दो बदमाश, प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी की हत्या करने आए थे। जहां उनका सामना फेज 2 स्थित मदरसन कंपनी के पास पुलिस से हो गया। पुलिस ने जब दोनों की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ना चाहा, तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल मे किया जा रहा है ।

पुलिस की गोली से घायल आकाश और रवि को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी का कहना है की दोनो बदमाश शार्प शूटर है। जिन्होंने 24 जुलाई 2019को दोनों बदमाशों ने हत्या के इरादे से प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी के सेक्टर- 83 स्थित ऑफिस में घुसकर उसके कर्मचारी राजकुमार को गोली मार दी थी। इसके बाद बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। वहीं इस संबंध में थाना फेज- टू पर मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस जांच ये बात सामने आई है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या दिल्ली जेल में बंद बिल्लू दुजाना तथा साहिल ने षडय़ंत्र रच कर भाड़े के शूटर आकाश तथा रवि को सुपारी देकर कराने की कोशिश की थी।

एसपी सिटी ने बताया की साहिल की गिरफ्तारी के बाद उससे सूचना मिली कि बुधवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर सुमीत खारी को मारने के उद्देश्य से असलहे से लैस होकर दोनों शूटर फिर से आये हैं। पुलिस ने बदमाशों को फेज दाे स्थित मदरसन कंपनी के पास घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया, तो बदमाशो ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकों उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल,एक32बोर पिस्टल,एक तमंचा और कुछ जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किये हैं।

Hindi News / Noida / Noida: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने आए शार्प शूटरों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जेल में बंद इन बदमाशाें ने दी थी सुपारी

ट्रेंडिंग वीडियो