scriptपहले बैंक के सर्वर किया हैक, फिर ट्रांसफर कर लिए 16 करोड़ 95 लाख रुपए, ऐसे पकड़ा गया आरोपी | police arrests accused who Hacked bank server and transfer 16 crore rupees in other account | Patrika News
नोएडा

पहले बैंक के सर्वर किया हैक, फिर ट्रांसफर कर लिए 16 करोड़ 95 लाख रुपए, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

नोएडा पुलिस ने बैंक सर्वर हैक कर 16 करोड़ और 95 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडाAug 09, 2024 / 08:56 pm

Anand Shukla

police arrests accused who Hacked bank server and transfer 16 crore rupees in other account
Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने बैंक का सर्वर हैक करके एक बड़ी धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष बंसल पर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह धोखाधड़ी कई फर्जी खातों के माध्यम से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के भाई के कार्यालय को सील कर दिया है। इसके अलावा 2 करोड़ 8 हजार रुपए फ्रीज कर दिए गए हैं। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में नैनीताल बैंक में 16 करोड़ 95 लाख की ठगी के मामले में आरोपी हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कर्ज में डूबे आरोपी हर्ष ने बड़े भाई शुभम बंसल के साथ ठगी को अंजाम दिया था। उसका भाई शुभम बंसल पेशे से सीए है। हर्ष ने अपने भाई शुभम बंसल और अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी का प्लान बनाया था।

10 जुलाई को दर्ज कराई गई थी ठगी की शिकायत

नोएडा के साइबर क्राइम थाने ने लोहा मंडी गाजियाबाद में बने शुभम एंड एसोसिएट्स ऑफिस को सील कर दिया है और अब तक 2 करोड़ 8 हजार रुपए खातों में फ्रीज कराए गए हैं। इस ठगी के मामले की रिपोर्ट 10 जुलाई को दर्ज करवाई गई थी।शिकायत में बताया गया था कि किसी ने सेक्टर 62 स्थित रीजनल कार्यालय के सर्वर को हैक करके नैनीताल बैंक के पूल एकाउन्टस से 16 करोड़ 95 लाख रुपए कई बैक खातों में ट्रांसफर कर लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद और नोएडा में ‘ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा’, आमने- सामने पुलिस और किसान, हुई तीखी नोक झोंक

इस प्लान के तहत हैक किया बैंक का सर्वर

पुलिस पूछताछ में गाजियाबाद के हर्ष ने बताया कि उसको और उसके दोस्त संजय कुमार को पैसे की जरूरत थी। इन्होंने शुभम बंसल और अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया। इसके बाद कुछ फर्जी फर्म खोला गया और उनके नाम से करंट एकाउंट खुलवाया गया, फिर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करके रुपए ट्रान्सफर किए गए।

Hindi News / Noida / पहले बैंक के सर्वर किया हैक, फिर ट्रांसफर कर लिए 16 करोड़ 95 लाख रुपए, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो