10 लाख की मिली थी फिरौती गिरफ्तार किए गए दोनों शार्प शूटरों के पास से पुलिस को .30 एमएम की पिस्टल, तीन कारतूस और एक तमंचा मिला है। इन दोनों की पहचान अमित और राहुल के रूप में हुई है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती ली थी। इन्हें शुरु में ही एक लाख रुपये और हथियार मुहैया कराए गए थे।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने सिर्फ हत्या करने की बात कबूली है। इनका कहना है कि सुनपुरा के निवासी हरेंद्र प्रधान ने इन्हें वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती दी थी। मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
काम जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या बता दें कि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है जिसके चलते हत्या का कारणों का पता नहीं लग सका है। वहीं सूत्रों के मानें तो मुख्य आरोपी हरेंद्र का मोती गोयल से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस जमीन की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी के चलते ये हत्या कराई गई है।