एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थाने में चार युवकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उनसे बड़ी-बड़ी कंपनियों के नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए हैं। उनकी शिकायत पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान आराेप सही पाए जाने पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 3 से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम शुभम उर्फ अन्नु और सोमवीर हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 बायो-डाटा और एक स्वाइप मशीन, रजिस्टर, रसीद बुक बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है।
इनसे पूछताछ में पता चला कि, ये लाेग बेरोजगारों से 10 हज़ार से 50 हज़ार तक वसूल कर बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। फर्जी जॉइनिंग लेटर भेज देते थे। जॉइनिंग के लिए अलग-अलग तारीख भी देते थे। आरोपियों ने करीब 100 लोगों से ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि इन ठगों के तार कुछ अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। इसकी जानकारी की जाए जा रही है।