नोएडा

…तो इस कारण मसाज पार्लर में हो रहा था ये काम

पुलिस का दावा है कि हिरासत में ली गई लड़कियां ज्यादा कमाई के चक्कर में सेक्स वर्कर की तरह काम करने लगी।

नोएडाMar 09, 2018 / 02:54 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। बुधवार को सेक्टर-18 स्थित वेदांता स्पा सेंटर में हुई पुलिस की छापेमारी में 12 लड़कियों को हिरासत में लिया गया था। यह सभी लड़कियां नॉर्थ ईस्ट की हैं और इनमें से चार युवतियां शादीशुदा हैं। वहीं यह सभी लड़कियों को इस स्पा में मसाज के लिए 15 से 20 हजार रुपये के वेतन पर रखा गया था। वहीं पुलिस का दावा है कि यह लड़कियां स्पा सेंटर में आईं तो मसाज के लिए थी लेकिन ज्यादा कमाई के चक्कर में सेक्स वर्कर की तरह काम करने लगी। हालांकि हिरासत में ली गई सभी लड़कियां इस बात से इंकार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

स्पा सेंटर में चल रहा था ये गंदा काम, 12 लड़कियाें संग 6 लड़के गिरफ्तार- देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक मसाज के दौरान ये लड़कियां स्पा सेंटर में ग्राहकों से डील करती थी और जो पैसा वहां से मिलता था उसका 50 फीसदी कमीशन इनका होता था। पुलिस ने इस सभी 12 लड़कियों और 6 लड़कों गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं स्पा सेंटर के संचालक राजेश वर्मा फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले की जांच सीओ-3 श्वेताभ पांडे को सौंपी गई है। जिन्होंने गुरुवार को थाना सेक्टर-20 में जाकर युवतियों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें : पत्रिका इंपैक्ट : टेंडर घोटाले में जेल में बंद यादव सिंह के बेटे को अथॉरिटी ने किया सस्पेंड

पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के आरोप में पकड़े गए युवक युवतियों में स्पा की मैनेजर और सेल्समैन वसुंधरा के रहने वाले हैं। वहीं पकड़ी गई युवतियों की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच है। सीओ-1 पीयूष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवतियों ने जबरन देह व्यापार करवाए जाने से मना किया है और इस मामले की जांच सीओ-3 कर रहे हैं। सभी युवतियों व युवकों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था।

Hindi News / Noida / …तो इस कारण मसाज पार्लर में हो रहा था ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.