पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ गोली लगने से घायल बदमाश दीपक चौहान को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मौके से फरार सुमित चौहान उर्फ बाबा, पुनीत, विजय कुमार उर्फ लाला, समीर को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस को मिले इनपुट के बाद जेपी हॉस्पिटल पुस्ता कट के पास वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, तभी बिना नम्बर प्लेट लगी एक स्विफ्ट कार आते देख जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने भागने की कोशिश की जिसमें गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
बदमाशों ने खुद को घिरा देख बदमाश दीपक ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवार्र में उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मौके से फरार उसके साथियो को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि यह पांचों गैंग बनाकर कार में बैठकर लूटपाट करते हैं। इनका पुराना इतिहास भी है। इन बदमाशों ने थाना दनकौर क्षेत्र में एक किसान से एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें उन्हें जेल भेजा गया था। इन्होंने थाना बीटा-2 में एक ऑटो वाले से भी लूटपाट की थी। घायल बदमाश दीपक से पूछताछ से पता चला है कि यह उत्तराखंड के खटीमा में एक किसान से 5 लाख लूटने का प्लान करके जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।