नोएडा

ओएलएक्स पर पुराना फोन खरीदने से पहले जान लें ये बड़ी बात, नहीं तो पुलिस कर सकती है गिरफ्तार

अगर आप भी सस्ते दाम में फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान रहें।

नोएडाMay 01, 2018 / 12:45 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। अगर आप भी ओएलएक्स से सस्ते दामों के चक्कर में पुराना फोन खरीदते हैं तो एक बार इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। हो सकता है आप कोई ऐसा फोन खरीद लें जिससे पुलिस आपको थाने में बुला ले। दरअसल, पुलिस ने 5 ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो पहले लोगों के मोबाइल लूटते हैं।
यह भी पढ़ें

फिर मुठभेड़ से दहला यूपी का ये शहर, पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया पस्त

इसके बाद तकनीक के जरिए इन मोबाइल का IMEI नंबर बदलकर उसे पुराने समान की खरीद व बिक्री करने वाली ऑनलाइन एप ओएलएक्स पर बेच देते हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी तादाद में लूट का समान भी बरामद किया है। पुलिस इनके दुवारा लूटे और बेचे गए मोबाइलों की जांच कर रही है और वहीं इस गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें
रेड लाइट एरिया में ग्राहक ने कोठा संचालिका की कर दी हत्या, तो यहां मच गया हड़कंप

बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए असलम, मोहित, बबलू,तारिक और आशीष शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे हैं। ये लोग रास्ता चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे और साइबर कैफे चलाने वाले असलम से मोबाइल की ईएमआई बदल कर और उसका फर्जी बिल बनाकर ओएलएक्स पर बेच देते थे। इस गैंग के मास्टर माइंड मोहित ओर असलम हैं।
यह भी पढ़ें
अगर आप भी है कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन तो जरूर पढ़े यह खबर

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह की मानें तो थाना फेस 3 इलाके में लंबे समय से मोबाइल लूट की घटनाएं घट रही थी। पुलिस की विशेष टीम ने इन लूटेरों की घेराबंदी की और इन्हें उस समय धर दबोचा जब ये एबीसीडी चैराहा सैक्टर-63 में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इन लूटेरों ने पुलिस को पूछताछ मे बताया की वह लूटे हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलकर OLX पर बेच देते हैं।
VIDEO : स्कूल नहीं कर सकेंगे मनमानी, योगी सरकार ने दिया ये निर्देश

पुलिस ने इनके निशानदेही पर लूट के मोबाइल का IMEI बदलने वाले साइबर कैफे के मालिक असलम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लोगों से लूटे गए गयारह मोबाइल, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर,एक कैश मैमो बिलबुक और दो स्कूटी बरामद की है।

Hindi News / Noida / ओएलएक्स पर पुराना फोन खरीदने से पहले जान लें ये बड़ी बात, नहीं तो पुलिस कर सकती है गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.