पुलिस की गिरफ्त में खड़े बदमाशो की तिगड़ी में कर्मवीर, विनय, राजकुमार और लम्बी उर्फ रवि शामिल हैं, जबकि राजकुमार कबाड़ी है।डिप्टी एसपी ने बताया कि कोतवाली फेस-3 की पुलिस विशेष अभियान के तहत ग्लोबल हाॅस्पिटल के सामने एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी।उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोग दिखे।पुलिस ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा, लेकिन उनके पास कोई भी कागजात नहीं थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उनके साथ सख्ती दिखाई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।पकड़े गए बदमाशों में लंबी उर्फ रवि गिरोह का सरगना है।
वाहन चोरी कर कबाड़ियों को बेच देते थे आरोपी
पुलिस के अनुसार ये लोग नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चुराते थे।इसके बाद चोरी के वाहनों को राजकुमार कबाड़ी के पास औने-पौने दाम पर बेच देते थे।कबाड़ी वाहनों को काटकर या उसके पार्ट्स को खोलकर बेच देता था।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिछले चार माह से वाहन चोरी का काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने वाहन चोरी की लगभग 100 घटनाओं को अंजाम दिया है।डिप्टी एसपी ने बताया कि अभी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।इस मामले में इस गिरोह के पूरे माड्यूल को पकड़ा गया है।इससे उम्मीद है कि दोपहिया वाहनों की चोरी पर अंकुश लगेगा।