नोएडा

किसान की गला रेतकर हत्या, पुलिस के शक की सुई मृतक के बेटे पर

हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
पिता की मौत के बाद गायब था बेटा
हिरासत में लिए गए बेटे के कपड़े पर मिले खून के धब्बे

नोएडाFeb 15, 2020 / 06:59 pm

Iftekhar

 

ग्रेटर नोएडा. गांव कलौंदा में देर रात रामफूल नाम के किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सुबह सूचना मिलने मौके पर पंहुची थाना जारचा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या की जांच शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में पुलिस के शक की सुई रामफूल के बेटे पर आकर अटक गई है। पुलिस के अनुसार शाम के वक्त उनका छोटा बेटा उनके साथ सोया था, जो कि सुबह गायब था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जांच पूरी होने से पहले इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा-CAA-NRC का विरोध कर रहे ओवैसी को जूते खाकर दिखाने पड़ेंगे कागज

दीवार पर पड़े खून के छीटें बयां कर रहे हैं कि जब रामफूल की हत्या की गई थी, तब उसने कितना संघर्ष किया किया था। गांव कलौंदा के रहने वाले 40 वर्षीय रामफूल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। परिवार वालों के अनुसार शाम को रामफूल अपने छोटे बेटे ललित के साथ सोया था। सुबह जब इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला, तब ललित घर से गायब था। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में पुलिस के शक की सुई रामफूल के बेटे पर है।

यह भी पढ़ें- प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार युवाओं के लिए पहली पसंद बनीं ये खास चीज

पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है, जब ललित को हिरासत में लिया गया तो उसके कपड़ो में खून लगा था। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस हत्या में ललित की भूमिका की जांच की जा रही है। या तो उसने हत्या की है या फिर वह हमलावरों के बारे जानता है। इसलिए जांच पूरी होने से पहले इस मामले में पुलिस कुछ भी कैमरे में बोलने से बच रही है।

यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में अचानक निकल आया 15 फिट लंबा अजगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग



पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जरचा कोतवाली पुलिस ह्त्या का मुकदमा दर्ज कर तफतीश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

Hindi News / Noida / किसान की गला रेतकर हत्या, पुलिस के शक की सुई मृतक के बेटे पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.