नोएडा

पुलिस ने अचानक रोकी कार तो मिला 50 किलो आपत्तिजनक सामान

कार में गुप्त बाॅक्स बनाकर उसमें रखते थे आरोपी एेसा सामान

नोएडाDec 19, 2018 / 11:54 am

Nitin Sharma

पुलिस ने अचानक रोकी कार तो मिला 50 किलो आपत्तिजनक सामान

नोएडा।वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस उस समय चौंक गर्इ।जब पुलिस ने एक इंडिगो कार को रुकने का इशारा किया।इस पर कार सवारों ने गाड़ी रोकने की जगह पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा।ताे कार में मिला आपत्तिजनक सामान देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये।गाड़ी में एक गुप्त बाॅक्स बनाकर उसमें 50 किलो आपत्तिजनक सामान रखा हुआ था। इसकी मार्केट में लाखों रुपये की कीमत है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबरः बुलंदशहर हिंसा मामले में संत ने खून से पत्र लिखा कुछ एेसा कि मच गया हड़कंप, पत्र में यह मांग-देखें वीडियो

गाड़ी में यहां आपत्तिजनक सामान रखकर करते थे सप्लार्इ

जानकारी के अनुसार विनेश, गुंजन, लक्ष्मण और मंगल ये चारों मादक पदार्थो तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर यहां पूरे एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के अनुसार थाना 24 पुलिस ने सेक्टर 54 स्थित ग्रीन वेल्ट के पास चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।जब कार में सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया।तो आरोपियों ने कार को दौड़ाते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।वहीं पुलिस ने पीछा कर क्रॉस फायरिंग की तो गाड़ी में पीछे गोली लग गई।वही आगे पेड़ से गाड़ी टकरा कर रुक गई। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया।वहीं पुलिस ने आरोपियों को हथियारों के बल पर काबू कर लिया।पुलिस ने मौके से चार गांजा तस्करों की गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा के बाद एसएसपी आॅफिस के बाहर एसआे को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं, एसएसपी ने की कार्रवार्इ

कार में यहां छिपाकर रखते थे गांजा

पुलिस को कार में छिपा कर बनाए गए चैंबर एक कुंतल गांजा जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एकक इंडिगो कार, अवैध असलाह, सहित कुछ कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस मामले की जांच कर कर इन तस्करों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।इनका ये गांजा तस्करी का नेटवर्क कहा-कहा फैला है पता लगा रही है। वहीं आरोपी इस गांजे को कार में बने एक गुप्त बाॅक्स में छिपाकर रखते थे।

Hindi News / Noida / पुलिस ने अचानक रोकी कार तो मिला 50 किलो आपत्तिजनक सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.