यह भी पढ़ें
योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड है गायब, इस बेटी ने मनचलों से परेशान होकर उठाया यह खौफनाक कदमदरअसल तरूण शर्मा शातिर किस्म का ठग है। उसका मुख्य पेशा अच्छी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसों की ठगी के लिये शादी करना था। बाद में सारे पैसे हड़प लेने के बाद गायब हो जाना है। तरुण शर्मा ने शादी डॉट कॉम के जरिए नोएडा में एक बड़े अस्पताल की स्टाफ नर्स आरती से संपर्क किया और खुद को एक ऑनलाइन वेबसाइट का मालिक बताया और माता-पिता दोनों की सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी देकर हमदर्दी हासिल की। फिर झांसे में लेकर शादी रचा ली। शादी के 4 महीने के भीतर ही 40 लाख रुपए हड़पकर भाग निकला। इस पूरी जालसाजी में आरोपी शख्स की कथित बहन भी शामिल है। इस लड़की को आरोपी अपनी इकलौती सगी बहन बताता है। दोनों मिलकर जालसाजी का नाटक रचकर लोगों को ठग लेते हैं।
यह भी पढ़ें
पांचवीं कक्षा के छात्र ने छात्रा के साथ किया बलात्कार, दंग रह गए सभीगौतमबुद्धनगर के एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ 2011 से लेकर अब तक मेरठ, लखनऊ, चंडीगढ़, इन्दौर, बनारस, भोपाल, नोएडा और अन्य राज्यों में भी इस तरह की करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया और नोएडा में फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हो चुके हैं। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी ने लखनऊ में नौ स्कॉर्पियों अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर महिन्द्रा कम्पनी में बुक की और कम्पनी को एक करोड़ दस लाख रूपये के चैक दिये, जो सभी बाउन्स हो गये थे। अभियुक्त ने सभी गाड़ियों को धोखाधडी से बेच दिया और फरार हो गया।
यह भी पढ़ें
अपने सगे भार्इ की हत्या करने से पहले पंचायत में किया था एेलान, इसकेे पीछे बतार्इ जा रही यह वजह चंडीगढ़ में कई लड़कियों से शादी के नाम पर ठगी की और फिर 50 से ज्यादा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगकर फरार हो गया। यहां से लोगों ने तरुण व उसकी कथित बहन को वान्टेड बताते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। नोएडा सेक्टर-24 थाने में 23 सितंबर 2017 में भी फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया था। यह भी देखें-मेट्रिमोनियल वेबसाइट से कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा बड़ा कांड आखिरकार सेक्टर-71 की रेड लाइट के पास से पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक कार आई-10 कार, दो कार की नम्बर प्लेट, आई-10 कार की दो फर्जी आरसी, पांच मोबाइल, छह फर्जी आधार कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, सात चैकबुक, एक पासबुक, तीन फर्जी मोहर व फर्जी एग्रीमेन्ट बरामद किया है।