scriptVideo: ऑपरेशन रॉबर्स हंट के तहत बदमाशों पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, 24 घंटे में 25 गिरफ्तार | Police arrested 25 crooks in 24 hours under Operation Robbers Hunt | Patrika News
नोएडा

Video: ऑपरेशन रॉबर्स हंट के तहत बदमाशों पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, 24 घंटे में 25 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाया ऑपरेशन रॉबर्स हंट
लूट, हत्या, छिनैती और डकैती जैसे गंभीर अपराधों काे अंजाम देने वाले बदमाश दबोचे
नोएडा के सेक्टर-63 में महागुन डकैती कांड के चार आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

नोएडाMay 29, 2019 / 06:30 pm

lokesh verma

Noida Police Operation Robbers Hunt

ऑपरेशन रॉबर्स हंट के तहत बदमाशों पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, 24 घंटे में 25 गिरफ्तार

नोएडा. जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक विशेष अभियान रॉबर्स हंट चलाया है। इस अभियान को चलाने के 24 घंटे के भीतर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे में 25 विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इन अपराधियों पर लूट, हत्या, छिनैती और डकैती जैसे गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। यह अपराधी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। इनमे कई पर गैंगेस्टर की लगाया गया था। पुलिस ने इन अपराधियो से लूटा हुआ कैश और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें- DJ के बाद अब शादी समारोह में इन वस्तुओं के इस्तेमाल पर भी लगी रोक

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ऑपरेशन रॉबर्स हंट नाम से चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने वांछित चल रहे लूट और डकैती के अभियुक्तों को टार्गेट किया। दो दिन चले इस अभियान के तहत पुलिस ने जिलेभर से 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन 25 आरोपियों में कई ऐसे अभियुक्त है, जो कि पिछले 1 से 10 साल से वांछित चल रहे थे। बुधवार को सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर इन सभी आरोपियों की मीडिया के सामने परेड कराई गई।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

एसएसपी ने बताया की नोएडा के सेक्टर-63 में महागुन में हुई डकैती में भी कुछ लोग वांछित चल रहे थे। इनमें से चार आरोपी मोहम्मद इफरान शेख, नवरतन उर्फ मामा, जगदीश और एक महिला द्रोपदी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सवा 3 लाख नगद, दो तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें- Video: यूपी के इस शहर में फिर सामने आए HIV पॉजिटिव के इतने मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

वहीं एक गैस एजेंसी में हुई लूट के मामले में भी गिरफ्तारी हुई है। बादलपुर पुलिस लंबे समय से वांछित गैंगेस्टर अरविंद गोयल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से अपराधियो संदेश दिया गया है कि वह अपराध करने के बाद किसी भी हालत में बच नहीं सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Noida / Video: ऑपरेशन रॉबर्स हंट के तहत बदमाशों पर कहर बनकर टूटी योगी की पुलिस, 24 घंटे में 25 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो