नोएडा

आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 35 का लाख सामान

नोएडा पुलिस ने आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नोएडाJul 04, 2024 / 08:42 am

Anand Shukla

नोएडा पुलिस ने आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में से एक दवा कंपनी में पहले काम कर चुका है। वह नकली होलोग्राम और दवा का पैकेट बनाकर उसे बाजार में सप्लाई कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से गत्ते के 141 कार्टन, 1 कम्प्रेसर मशीन, 1 इलेक्ट्रिक नेक्सट पैकेजिंग मशीन, 1 सीलिंग मशीन आदि बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए है।
पुलिस ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनीस अहमद और मो. शमी को बी- 7, प्रथल तल, सेक्टर 10, नोएडा से गिरफ्तार किया।

दवा बनाने वाले कंपनी में काम कर चुका है आरोपी

अनीस अहमद पहले शिकायतकर्ता अजीजुल हसन के यहां मुरादाबाद में स्थित फैक्ट्री में काम करता था। उसे आयुर्वेद की दवा बनाने की सामग्री और दवा बनाने का अनुभव था। काम छोड़ने के बाद अनीस पहले लखनऊ में तथा वर्तमान में बी- 6, सेक्टर 10, नोएडा में अजीजुल हसन के प्रोडक्ट की नकल, उसके स्टीकर और हॉलमार्क इस्तेमाल कर उपरोक्त प्रोडक्ट को असली के तौर पर दर्शाते हुए मार्केट में बेच रहा था। शिकायत के मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और फिर नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने के कारखाने से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

हाथरस कांड दुर्घटना या साजिश, अब सच आएगा सामने, 3 सदस्यों की टीम करेगी जांच

Hindi News / Noida / आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया 35 का लाख सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.