शादी की अनुमति पर प्रेमी युगल ने उठाया एेसा कदम की अस्पताल पहुंचा परिवार,देखें वीडियो
गुड़गांव से ट्रेनिंग लेकर नोएडा में शुरू किया था अपना काॅल सेंटर
सेक्टर-59 स्थित ए-3 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मार कर 23 युवकों को पकड़ा है। इस कॉल सेंटर का मालिक राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले भवानी सिंह बंजारा का है। भवानी सिंह 12 वीं पास है। उसने छह माह पहले गुड़गांव में एक फर्जी काॅलसेंटर में ही नौकरी की थी। यहां से ट्रेनिंग लेने के दौरान ही काॅल सेंटर पर हरियाणा पुलिस ने छापा मारकर बंद करा दिया था। इसमें सभी आरोपी गिरफ्तार हुए थे, लेकिन भवानी सिंह बजारा उस दिन छुट्टी होने की वजह से बच गया। इसके बाद उसने नोएडा में आकर अपना फर्जी काॅल सेंटर खोल अमेरिकियों को ठगने का काम शुरु क दिया। उसी ने यहां पर फर्जी काॅल सेंटर खोलकर 22 युवकों को नौकरी पर रखकर अमेरिकियों से ठगी का धंधा शुरू किया। पुलिस ने इनके पास से 23 कंप्यूटर सीपीयू, मोबाइल फोन, 6 इलेक्ट्रिक चिप और 12 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्त में आए सभी लोग राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, यूपी और दिल्ली के रहने वाले हैं।
धारा 144 के दौरान सपार्इयों ने किया प्रदर्शन तो योगी की पुलिस ने की ये कार्रवार्इ
एेसे बनाते थे अमेरिकियों को अपना शिकार
एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले लोगों को यूएसए में लैंड लाइन पर फोन करते थे और लोन देने के लिए वायस मैसेज छोड़ते थे। इस मैसेज में संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर छोड़ा जाता था। फोन करने वाले ग्राहकों को लोन देने का भरोसा दिया जाता था। ये अपनी बातों में फंसाकर ग्राहक को लोन लेने के लिए तैयार कर लेते थे। फिर ये लोग एक ग्राहक को 150 डॉलर फाइल चार्ज के नाम पर वसूलते और फिर लोन देने की बात करते थे। एसएसपी ने बताया कि लोन की किश्त जमा करने के लिए यूएसए के ग्राहकों से किश्त के बराबर राशि का आई ट्यून कार्ड खरीदवाकर उसका 16 डिजिट का नंबर और पिन ले लेते थे और यूएसए के एजेंट को कमीशन देकर उससे उस कार्ड का पैसा इंडिया के अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे। उसके बाद अमेरिकन ग्राहकों के फोन रिसीव नहीं करते थे।