नोएडा

जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो

बिना परमिशन हो रहा था यह काम

नोएडाJan 01, 2019 / 04:22 pm

Nitin Sharma

जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो

नोएडा।“हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया” ये गीत आपने अक्सर लोगों को गुनगुनाते सुना होगा।लेकिन नोएडा में नए साल के आगाज पर कुछ लोग इसे हकीकत में बदल पाते उससे कुछ घंटों पहले ही पुलिस ने उनके रंग में भंग डाल दिया।दरअसल नोएडा के सेक्टर-50 में लाम्बा एंड कंपनी के नाम से चलने वाले हुक्का बार पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एक्साइज की टीम ने सोमवार देर रात छापेमारी की कार्रवार्इ की। इस दौरान मौके से कई हुक्के समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिलाने पर हुक्का बार समेत रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।

जश्न के लिए बार में किया जा रहा था एेसा इंतजाम

उत्तर प्रदेश के सबसे हाई टेक शहर नोएडा में नशे की लत युवाओं में तेजी से बढ़ रही है।तस्वीरों में दिखने वाला लाम्बा एंड कंपनी के नाम से चलने वाले रेस्टोरेंट में आज नए साल के जश्न में हुक्के में नशा परोसे जाने का इंतजाम किया गया था।लेकिन जश्न परवान चढ़ता उससे पहले ही पुलिस ने रेड मार दी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 50 में कई माह से लाम्बा एंड कंपनी के नाम से एक रेस्टोरेंट चल रहा था।आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां पर बिना लाइसेंस के हुक्का पिलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस और एक्ससाइज की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेड डाली।इस दौरान पुलिस ने मौके से बार के मैनेजर प्रमोद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने कई हुक्के भी बरामद किए हैं ।

मालिक हुआ फरार पता लगाने में जुटी पुलिस

अधिकारियों का कहना है कि आशीष नाम का व्यक्ति इस बार का मालिक है, जो अभी फरार है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि इस हुक्का बार को बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। हुक्के के नाम पर युवाओं को नशा परोसा जा रहा था। प्रशासन ने इस हुक्का बार और रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।

Hindi News / Noida / जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.