नोएडा

Greater Noida Live: जानिए, अब तक कितनी बार गौतमबुद्ध नगर में आ चुके हैं पीएम मोदी और सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पहुंचे, ग्रेटर नोएडा में यह पीएम की पहली जनसभा है, उनके साथ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी ग्रेटर नोएडा पहुंचे

नोएडाMar 09, 2019 / 05:48 pm

sharad asthana

Greater Noida Live: जानिए, अब तक कितनी बार गौतमबुद्ध नगर में आ चुके हैं पीएम मोदी और सीएम योगी

नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पहुंचे। उन्‍होंने यहां पर इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी मेट्रो का उद्घाटन और 1320 मेगावाट सुपर थर्मल पॉवर प्‍लांट का शिलान्‍यास किया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को छठी बार जिले में आए हैं जबक‍ि ग्रेटर नोएडा में उनकी यह पहली जनसभा है। उनके साथ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। अगर बात उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की करें तो वह नोएडा के मिथक को तोड़ते हुए शनिवार को आठवीं बार जिले में पहुंचे।
यह भी पढ़ें

GREATER NOIDA LIVE: BJP का बदला स्लोगन, सीएम योगी ने पीएम के सामने बार-बार दोहराया नया नारा

ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद के दौरे पर थे। उन्‍होंने गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट और दिलशाद गार्डन-शहीद स्‍थल (नया बस अड्डा) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था। इसके बाद शनिवार को पीएम गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा शहर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

कब-कब आए प्रधानमंत्री

– 31 दिसंबर 2015: दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे का शिलान्‍यास किया

– 25 दिसंबर 2017: सेक्‍टर-62 में जनसभा की थी और ई-रिक्‍शा बांटे थे

– 9 जुलाई 2018: सैमसंग कंपनी का उद्घाटन किया था
– 11 फरवरी 2019: इंडिया एक्‍सपो मार्ट में पेट्रोटेक-2019 में हुए थे शामिल

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का संबोधन खत्‍म होने के बाद जनता ने ऑन कर दी मोबाइल की फ्लैश लाइट, जानिए क्‍यों

Hindi News / Noida / Greater Noida Live: जानिए, अब तक कितनी बार गौतमबुद्ध नगर में आ चुके हैं पीएम मोदी और सीएम योगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.