नोएडा

‘कांग्रेस मेरा विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगी’

बागपत में जनसभा के दौरान चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर

नोएडाMay 27, 2018 / 08:11 pm

Rahul Chauhan

‘कांग्रेस मेरा विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगी’

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का बागपत में उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्प्रेसवे के 9 किमी तक बन चुके पहले खंड का भी उद्घाटन किया। उसके बाद पीएम मोदी ने बागपत के खेकड़ा कस्बे में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें
कैराना उपचुनाव में अखिलेश ने इस वजह से नहीं किया प्रचार, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रैली के दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस मेरा विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने में लगी है। पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार की पूजा करने वाले कभी लोकतंत्र की पूजा नहीं कर सकते। ये सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली देश की सेना के साहस को भी नकारते हैं। जब अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां भारत की तारीफ करती हैं, तो ये उनके पीछे भी डंडा लेकर दौड़ पड़ते हैं। जनता की कमाई का एक-एक पैसा जनता के हित के लिए खर्च हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
विपक्ष ने पीएम मोदी की जनसभा पर उठाए सवाल, 4 साल पूरे होने पर लगाया यह बड़ा आरोप

गन्ना किसानों से किया यह वायदा
पीएम मोदी ने गन्ना किसानों से कहा कि आपको चीनी मिलों से बकाया मिलने में देरी न हो इससे जुड़ा एक बड़ा फैसला हाल ही में लिया गया है। सरकार ने तय किया है कि प्रति क्विंटल गन्ने पर 5 रुपए 50 पैसे की आर्थिक मदद चीनी खेत से निकलकर बाजार तक पहुंचने से पहले किसानों की उपज बर्बाद न हो, इसके लिए 6 हजार करोड़ रुपए के निवेश वाली प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना पर काम किया जा रहा है। ये योजना पश्चिम यूपी के आलू पैदा करने वाले किसानों की भी मदद करेगी-मोदी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आज जब इस नई सड़क पर चलने का मुझे अवसर मिला तो मैंने अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है।
यह भी पढ़ें-यहां हुई भयंकर कार दुर्घटना, पिता-पुत्र की मौत, 8 की हालत नाजुक, परिजनों में मचा कोहराम

कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल इस एक्सप्रेसवे को बनाने में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली में पहुंचने वाली गाड़ियों की संख्या में 30 फीसदी कमी आएगी। हमारी सरकार में हर दिन 27 किमी हाईवे बन रहा है। एनडीए सरकार ने 4 सालों में देश को सही दिशा में ले जाने का काम किया है। पूरे एक्सप्रेसवे का काम जल्द ही पूरा करके दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।

Hindi News / Noida / ‘कांग्रेस मेरा विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.