पुलिस ने तैयार किया अभेद किला
बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पुलिस ने अभेद किला तैयार कर दिया है। इसके लिए दो राज्यों के पुलिस अफसर व कर्मचारी और दस कंपनी अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। एडीजी प्रशांत कुमार और आईजी रामकुमार भी व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। हिदायत दी गई है कि यदि किसी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को पीएम की जनसभा के लिए सुरक्षा का रिहर्सल भी किया गया था।
सोनीपत के कुंडली में उतरेगा हेलीकॉप्टर
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सोनीपत के कुंडली में उतरेगा। वहां से वह एक्सप्रेस-वे से कार से बागपत पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के चार जोन मेरठ, आगरा , बरेली और झांसी का पुलिसबल तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएम के दौरे के मद्देनजर यूपी समेत कई राज्यों की खुफिया एजेंसी ने बागपत में डेरा डाल रखा है। जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है, वहीं खुफिया एजेंसी बागपत के होटल, ढाबों व भीड़वाले स्थानों पर नजर लगाए हुए हैं।
सिविल ड्रेस में तैनात हैं पुलिस वाले
प्रधानमंत्री के दौरे के समय कार्यक्रम स्थल में कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर जाए, इसके लिए सिविल ड्रेस में पुलिसवाले तैनात कर दिए गए हैं। ये प्रत्येक की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। जनसभा स्थल में पहुंचने वालों की सघन चेकिंग की की जा रही है। एटीएस और बम निरोधक दस्ते ने बागपत पहुंचकर जगह-जगह जांच शुरू कर दी है। एक्सप्रेस-वे का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।