वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-Wishes pour in for pm modi on his birthday
इसलिए इन घरों में मनार्इ गर्इ खुशियां
दरअसल ग्रेनो के लुक्सर स्थित जिला जेल से सोमवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर दो बंदियों को रिहा किया गया। दोनों बंदी अर्थदंड जमा नहीं कर पाने के चलते अतिरिक्त सजा काट रहे थे। वहीं जेलर सत्य प्रकाश ने बताया कि सोमवार को जेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया गया। इस दौरान दोष सिद्ध बंदी सुभाष एवं प्रमोद को जेल से रिहा किया गया।दोनों के अर्थदंड को विभिन्न एनजीओ की मदद से जमा करा दिया गया है। इसके बाद उन्हें रिहा किया गया है।
छेड़छाड़ के आरोपित को जब पुलिस ने छोड़ा तो पंचों ने खुद दी ये अनोखी सजा
प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाकर दोनों आए बाहर
पिछले काफी समय से जेल में सुभाष एंव प्रमाेद रुपय न होने की वजह से अतिरिक्त सजा काट रहे थे। जिसे सोमवार को अलग अलग एनजीआे ने भर दिया। यह मौका जेल में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेलिब्रेशन का था। अचानक जेल में पीएम मोदी के सेलिब्रेशन में पहुंचे एनजीअो कार्यकर्ताआें ने जेल में बंद सुभाष एंव प्रमाेद को देख उनका अर्थदंड भर दिया। इस तरह उनहें पीएम मोदी के जन्मदिवस पर गिफ्ट मिल गया। साथ ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। घर वालों को इसकी सूचना मिलते ही जमकर खुशी मनार्इ गर्इ। इस मौके पर सुभाष आैर प्रमोद ने पीएम मोदी हैप्पी बर्थडे की बधार्इ देने के साथ ही धन्यवाद भी दिया।