नोएडा

Petrol-Diesel के दाम में नए साल 2020 में पहली बार की गई कटौती, ये हैं कीमतें

Highlights
. अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम में हर दिन होता है बदलाव. देश के चारोें महानगरों में भी तेल की कीमतोंं में देखने को मिली गिरावट. अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से आई गिरावट
 

नोएडाJan 12, 2020 / 11:18 am

virendra sharma

नोएडा। कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से अर्तराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल के दाम में गिरावट आई है। साल के 12वें दिन पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 11 दिनों में पेट्रोल के दाम में 64 पैसे और डीजल के दाम में 1.17 पैसे का इजाफा हुआ है। शहर में रविवार को पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल में 6 पैसे की कटौती देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें

DM ऑफिस पर सिख समाज की महिलाओं ने संकीर्तन कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 11 और डीजल 6 पैसा सस्ता हुआ है। रविवार को कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 75.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 81.49 रुपये और डीजल 72.47 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है। इसके अलावा कोलकाता में 78.48 रुपये और डीजल 71.48 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 78.86 रुपये और डीजल 73.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Noida Petrol Diesel Price

वहीं, नोएडा में पेट्रोल 76.95 रुपये प्रति और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। शहर में नए साल में 12वें दिन पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की गई है। जबकि 8 जनवरी को दाम स्थिर रहे थे।
01/12/2020 76.95 69.39
01/11/2020 77.04 69.45
01/10/2020 77.00 69.33
01/09/2020 76.88 69.22
01/08/2020 76.83 69.06
01/07/2020 76.83 69.06
01/06/2020 76.79 68.95
01/05/2020 76.67 68.78
01/04/2020 76.60 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद के चर्चित पहलवान अब्दुल्ला पठान ने Sunny Leone के साथ की डेट



Hindi News / Noida / Petrol-Diesel के दाम में नए साल 2020 में पहली बार की गई कटौती, ये हैं कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.