नोएडा

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल हुआ सस्ता तो डीजल के दाम भी गिरे, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel की नई कीमतें सुबह छह बजे जारी होती है। तेल कंपनियां द्वारा इन कीमतों को तय किया जाता है।

नोएडाAug 22, 2021 / 09:59 am

Rahul Chauhan

नोएडा। Petrol and Diesel Price Today: रविवार 22 अगस्त को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद लोगों को मामूली राहत मिली है। दरअसल, तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसके साथ ही दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, नोएडा की बात करें तो पेट्रोल 98.92 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है। उधर, लखनऊ में 98.70 रुपये लीटर पेट्रोल और 89.45 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है।
शहरपेट्रोलडीजल
नोएडा98.9289.64
लखनऊ98.7089.45
आगरा98.6189.37
गाज़ियाबाद98.8389.59
यह भी पढ़ें
Petrol-Diesel Rate Today: शतक लगाने के बाद पेट्रोल के रेट में बड़ी राहत, जानिये आज आपके शहर में दाम

जानकारी के लिए बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। पेट्रोल रेट और डीजल के नए रेट तेल कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से इस समय देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं।
यह भी पढ़ें
नौकरी खोने वालों का दो साल तक पीएफ भरेगी केंद्र सरकार, वित्त मंत्री का ऐलान

ऐसे पता करें अपने शहर के दाम

आप अपने शहर का पेट्रोल डीजल का भाव मैसेज भेजकर या तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसे भेजने के लिए BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेजें। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर पर भेजें।

Hindi News / Noida / Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल हुआ सस्ता तो डीजल के दाम भी गिरे, जानिए अपने शहर का रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.