जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार 12 जून को पेट्रोल 69.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.84 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल 63.84 और 65.76 रुपए प्रति लीटर बेचा रहा है। वहीं, चेन्नई और मुंबई में डीजल के दाम में रविवार को 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल 67.52 और 66.93 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा है। बता दें कि रविवार से तेल कंपनियों की तरफ से डीजल व पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एक सप्ताह में कीमतों में आई गिरावट पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में कमी आई है। तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल की कीमतें चार दिन से स्थिर रखी गई है। 16 जून के बाद आज बुधवार तक पेट्रोल व डीजलों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले 15 जून को तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की गई। 13 जून को नोएडा में पेट्रोल 70.27 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। वहीं डीजल के दाम 63.74 रुपये प्रति लीटर थे। 13 जून से 19 जून तक पेट्रोल के दाम में 33 पैसे और डीजल की कीमत में 42 पैसे की कमी आई है।