नोएडा

Today Petrol Diesel Price in Noida: पेट्रोल के दाम में इजाफा, डीजल में मिली राहत, जानिए आज का भाव

1. नोएडा में 5 पैसे की पेट्रोल के दाम में की गई बढ़ोतरी2. दूसरे दिन भी डीजल के दाम रहे स्थिर
 

नोएडाJul 17, 2019 / 10:11 am

virendra sharma

Today Petrol Diesel Price in Noida: पेट्रोल के दाम में इजाफा, डीजल के दाम में राहत, जानिए आज का भाव

Noida. petrol diesel price today: पेट्रोल के दाम में बुधवार 17 जुलाई 2019 को बढ़ोतरी देखने को मिली है। नोएडा में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम स्थिर रखे गए है। 5 पैसे के इजाफा के साथ पेट्रोल 72.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, देश के चार महानगरों में petrol price में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। नई दिल्ली में 73.27, मुंबई में 78.88 और चेन्नई में 76.09 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल के दाम में 6वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बुधवार को डीजल दिल्ली में 66.24, कोलकाता में 68.31, मुंबई में 69.43 और चेन्नई में 69.96 रुपये लीटर बेचा जा रहा है।
 

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह जेब हो रही ढीली

नोएडा में एक जुलाई को पेट्रोल के दाम 70.32 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल 63.67 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। वहीं, 17 जुलाई को पेट्रोल 72.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। एक जुलाई से अभी तक पेट्रोल के दाम में 2.20 और डीजल के दाम में 1.67 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

Hindi News / Noida / Today Petrol Diesel Price in Noida: पेट्रोल के दाम में इजाफा, डीजल में मिली राहत, जानिए आज का भाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.