राजधानी दिल्ली में बुधवार 12 जून को पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। तेल कंपनियों के सभी पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। कीमतों में बदलाव कल सुबह यानी गुरुवार 6 बजे होगा।
पेट्रोल व डीजल के दाम में यह मिली राहत नोएडा में 10 जून को पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की गई थी। पेट्रोल में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 9 पैसे की कमी देखने को मिली। उसके बाद बाजार में पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर रखे गए है। पिछले तीन दिनों में तेल कंपनियों की तरफ से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि 9 जून को नोएडा में पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल और डीजल 63.89 रुपये प्रति लीटर बेचा गया।
एक सप्ताह से नहीं की जा रही कीमतों में कोई बढ़ोतरी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में पिछले एक सप्ताह से लोगों को राहत मिल रही है। तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। 6 जून को नोएडा में पेट्रोल 70.83 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। वहीं डीजल के दाम 64.51 रुपये प्रति लीटर थे। 6 जून से 12 जून तक पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 71 पैसे की कमी आई है।